Narkeldanga Fire

Narkeldanga Fire – नारकेलडांगा में लगी भीषण आग में 1 की मौत

कोलकाता

Narkeldanga Fire – बीती रात नारकेलडांगा में भीषण आग लगने की घटना घटी थी। आग की लपटों ने देखते ही देखते कई झोपड़ियों को चपेट में ले लिया था।

Narkeldanga Fire

16 दमकल की मदद से स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में है। कई जगहों पर आग की लपटें अभी भी सुलग रही हैं। घटना नारकेलडांगा के रेलवे क्वार्टर झुग्गी बस्ती में हुई।

30 से 40 झोपड़ियाँ पहले ही जलकर खाक हो चुकी हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम हबीबुल्लाह मोल्ला है। घटना के समय वह उस क्षेत्र में एक गोदाम में था।

लोगों का मानना है कि हबीबुल्लाह नींद में था और उसे आग के बारे में पता नही चला और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Share from here