breaking news

Narkeldanga Fire – नारकेलडांगा में लगी आग, मौके पर पहुँची 7 दमकल

कोलकाता

Narkeldanga Fire – शहर में फिर अग्निकांड की घटना घटी है। इस बार आग नारकेलडांगा मेन रोड़ स्थित बहुमंजिला में लगी है।

Narkeldanga Fire

स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह आग देखी। कुछ ही क्षणों में पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। खबर मिलने पर सात दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।

दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी उनके साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिलहाल आग के कारण का पता नही चल पाया है। बताया गया कि बहुमंजिला के ग्राउंड फ्लोर में एक गोदाम में आग लगी।

Share from here