narsingh chaturdashi

Narsingh Chaturdashi – बाँसतल्ला में जारी है 100 साल पुरानी परंपरा

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी बैसाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी 4 मई गुरुवार को विष्णु के चतुर्थ अवतार भगवान नृसिंह का प्राकट्य उत्सव (Narsingh Chaturdashi) भैरव चौक, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट में शाम 4 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा।

100 वर्ष पहले बलदेव जी मंदिर में होता था Narsingh Chaturdashi मेला

जगदीश हर्ष ने बताया कि यह मेला लगभग 100 वर्ष पूर्व बलदेव जी मंदिर में होता था। कुछ समय बाद स्व राधा किशन नाथाणी तथा स्व मगन लाल हर्ष ने भैरव मंदिर के पास मेला कराना शुरू किया। इस दौरान मेघराज हर्ष, देवकिशन पुरोहित, पन्नालाल दूजारी, चम्पा लाल दधीचि, चाँद रतन हर्ष, प्रेम रतन हर्ष, बम भोला हर्ष आदि मुहल्ले के युवा वर्ग के साथ सक्रिय भूमिका निभाते थे।

वर्तमान मे जगदीश हर्ष, दीपक हर्ष, चंद्र प्रकाश दधीचि, संजय मोहता, प्रमोद डागा, अनिल चौधरी, तृणमूल नेता स्वपन बर्मन, पवन मोहता, राधे हर्ष, मूलचंद आचार्य, विट्ठल आचार्य, स्थानीय पार्षद विजय ओझा, राजु आचार्य, रोहित हर्ष, सोनू हर्ष, विकी सिंह, जुगल व्यास सहित सभी मोहल्ला वासियों के सहयोग से मेला होता है।

Share