breaking news

संसद में आज भी हंगामे के आसार, अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में पेगासस जासूसी प्रकरण पर देंगे बयान

देश

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किए जाने की संभावना है। ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ के साथ कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दों पर कार्यवाही में विपक्षी दल बाधा डाल सकते हैं। 

 

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और नेता एलामरम करीम ने नियम 267 के तहत कार्यवाही स्थगन का नोटिस दिया है और पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं के द्वारा जासूसी प्रकरण पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है।

 

 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा में ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ पर बयान देंगे।  बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ मीडिया रिपोर्ट के मुद्दे पर फ्लोर रणनीति तैयार करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे सीपीपी कार्यालय में बैठक करेंगे।

Share from here