सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की है। एनसीबी के अधिकारियों ने यह भी बताया है कि उन्होंने इस छापेमारी के साथ ही अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को पूछताछ के लिए समन भी थमा दिया है। ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला 11 नवंबर को लंबी पूछताछ हो सकती है।
अर्जुन रामपाल के घर पर यह छापे की कार्रवाई लगभग 2 घंटे तक चली है। एनसीबी ने अर्जुन के अंधेरी स्थित घर पर छापे की यह कार्रवाई की थी।