विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रिवेंटिव कमिश्नरेट पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने न्यू बैरकपुर इलाके में एक ढाबे के पास खड़ी ट्रक से 300 किलो गांजा जब्त किया है।
300 किलो में से 240 किलो गांजा को फ़िल्म पुष्पा में दिखाए गए एक सीन की तरह ट्रक में लोहे की चादर के निचे छुपाया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।