breaking news

New Town fire – न्यू टाउन में आग

कोलकाता

New Town fire – न्यू टाउन में फुटपाथ की दुकान में आग लग गई। आग एक के बाद एक 5 दुकानों में फैल गई। पांचो दुकानें जलकर राख हो गईं।

New Town fire

बताया जाता है कि रात में अचानक खाने पीने की एक दुकान में आग लग गयी। तभी आसपास की चार अन्य दुकानों में आग लग गई।

दुकान में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। आग से सिलेंडर फट गए। नतीजा यह हुआ कि आग तेजी से फैल गई। सवाल ये उठ रहा है कि रविवार को दुकान बंद होने के बावजूद आग कैसे लग गई।

न्यूटाउन पुलिस ने आग लगने की जांच शुरू कर दी है। आस पास के लोगों का कहना है कि रविवार के कारण दुकान बंद थी जिससे कोई आहत नही हुआ।

Share from here