Newtown – रात को शहर में खाली सड़क पर एक दोस्त से स्कूटी सीखने के किए निकली युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
Newtown
बताया गया कि युवक मित्र ने स्कूटी युवती के हाथ में दे दी और वह खुद पीछे की सीट पर बैठ गया। स्कूटी चलाते समय छात्र ने गलती से एक्सीलेटर बढ़ा दिया।
गति के कारण नियंत्रण खोने से स्कूटी पलट गई। युवती के सिर में चोट लग गई और लहूलुहान हो गई। युवक के हेलमेट पहने होने के कारण वो सुरक्षित रहा।
स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाया और वीआईपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
राजरहाट थाने की पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है। जांच अधिकारियों ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं कि इसके पीछे कोई और कारण तो नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम पूजा साहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूजा साहा एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की निवासी है।