टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में देशभर में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ केरल, तमिलनाडु, कोलकाता और यूपी समेत देश के 10 राज्यों में एनआईए और ईडी की टीम ने स्टेट से लेकर जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है।
इस दौरान करीब 100 से अधिक कैडर को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की रडार पर पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम भी हैं, जिनके घर पर आधी रात को छापेमारी की गई।
बताया जा रहा है कि सारी छापेमारी आधी रात के बाद शुरू हुई है। ये छापेमारी अब भी जारी है। एनआईए ने बीती देर रात तिलजला में पीएफआई नेता शेख मुख्तार के घर पर भी छापा मारा है और तलाश की जा रही है।