breaking news

कोलकाता समेत देश के 10 राज्यों में PFI के कई ठिकानों पर NIA और ED की छापेमारी, 100 से ज्यादा गिरफ्तार

देश

टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में देशभर में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ केरल, तमिलनाडु, कोलकाता और यूपी समेत देश के 10 राज्यों में एनआईए और ईडी की टीम ने स्टेट से लेकर जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। 

इस दौरान करीब 100 से अधिक कैडर को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए की रडार पर पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम भी हैं, जिनके घर पर आधी रात को छापेमारी की गई।

बताया जा रहा है कि सारी छापेमारी आधी रात के बाद शुरू हुई है। ये छापेमारी अब भी जारी है। एनआईए ने बीती देर रात तिलजला में पीएफआई नेता शेख मुख्तार के घर पर भी छापा मारा है और तलाश की जा रही है।

Share from here