मालबाजार की घटना के बाद निमतल्ला गंगा घाट में लहर के साथ 7 युवक डूब गए। उनमें से 4 को बचा लिया गया। हालांकि, बाकी तीन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह घटना सोमवार रात निम्तल्ला घाट पर हुई। सभी युवक किसी परिचित का अंतिम संस्कार करने आए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त गंगा घाट की सीढ़ियों पर सेल्फी लेते वक्त हादसा हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये सभी युवक बेलियाघाटा के शिबतला इलाके के रहने वाले हैं।
स्थानीयों ने बताया कि कई बार उन लोगों को समझाने के बाद भी वे नही समझे और सीढ़ियों पर बैठे रहे और सेल्फी लेते रहे। इस बीच बहाव आया और सभी डूब गए जिनमे से 3 अब भी लापता है।