breaking news

Nipah virus Kerala – केरल में मिला निपाह वायरस का 1 और मरीज, कुछ स्कूल-कॉलेज-दफ्तर बंद

अन्य

केरल में निपाह वायरस (Nipah virus Kerala) के एक और मरीज की पहचान हुई है। इसके साथ ही निपाह के कुल मामले 6 हो गए हैं। निपाह से अबतक दो मरीजों की मौत हुई है। 2018 के बाद से ऐसा चौथी बार है जब केरल में निपाह का प्रकोप बढ़ा है।

Nipah virus Kerala

राज्य में इस सप्ताह कुछ स्कूल और दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है। कोझिकोड में प्रभावित ग्राम पंचायत को क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया गया है। हालांकि, यूनिवर्सिटी और पीएससी परीक्षा भी शेड्यूल है, जिसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Share