breaking news

Nirapad Sardar को हाईकोर्ट से जमानत

बंगाल

Nirapad Sardar – पूर्व सीपीएम विधायक निरापद सरदार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

Nirapad Sardar

मंगलवार को देबांशु बसाक की खंडपीठ ने सरदार की जमानत याचिका मंजूर कर ली। जज ने कहा कि इस तरह के आरोप के आधार पर गिरफ्तारी चौंकाने वाली है।

वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने आज अदालत से पूछा कि जमानत के दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। सरदार को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वे तो अब भी जेल में हैं।

राज्य की ओर से वकील रुद्रदीप नंदी ने कहा, ”पहली एफआईआर वहां के अपराध के लिए होती है. विरोध संगठन में उनकी भूमिका है उन्होंने कुछ बयान दिए।

इसके बाद जस्टिस बसाक ने पूछा, “क्या इस तरह से किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है?” किसी नागरिक को इस तरह गिरफ्तार करने की क्या व्याख्या है?

साथ ही जज यह भी जानना चाहते हैं कि गिरफ्तार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाएगी? इतने लंबे समय तक जेल में रहने का मुआवजा कौन देगा?’

Share