लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं। संसद के पटल पर वित्तमंत्री ने बजट स्पीच देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल में पहला बजट है। अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंदी के बावजूद आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत रहा। ये बजट जरूरतमंद लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हमने मुफ्त राशन के साथ हमने यह सुनिश्चित किया की कोई भूखा न सोए।’उन्होंने कहा, ‘गरीब कल्याण अन्न योजना में 2 लाख करोड़ खर्च हुआ है। 2014 से लगातार किए जा रहे कामों के हम विश्व के 10वें से 5वें बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं।’ दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है। पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है। 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो छोटी बात नहीं है।
