महामारी की चुनौती भी रिफॉर्म्स की रफ्तार नहीं रोक सकी- निर्मला सीतारमण

देश

लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महामारी की स्थिति में भी सरकार ने प्रोत्साहन और सुधार जैसे कार्य किए हैं। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति सरकार को इस देश में दीर्घकालिक विकास को बनाए रखने के लिए आवश्यक सुधारों पर फैसले लेने से नहीं रोक सकती है।

PM मोदी के अनुभवों पर आधारित है बजट- सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट पीएम नरेंद्र मोदी के अनुभवों पर आधारित है जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब 1991 के बाद लाइसेंस और कोटा राज जा रहा था उस दौरान गुजरात में कई काम हो रहे थे और उसी अनुभव के आधार पर अपने रिफॉर्म्स को इस बजट में शामिल किया।

 

लोकसभा में गूंजा ‘दामाद’ शब्द

लोकसभा में आज बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के दौरान बार बार दामाद शब्द गूंजा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम न दामाद के लिए काम करते हैं, और न ही Crony के लिए, हम जनता के लिए काम करते हैं, जो जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास करती है। 

 

कोरोना को मात, इकोनॉमी ने पकड़ी रफ्तार

बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया के कई देशों में जहां कोरोना फिर से अपना प्रकोप दिखा रहा है वहीं भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना को मात देने में सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना पर कंट्रोल की वजह से इकोनॉमी ने रफ्तार पकड़ी है और हमने प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाया है।

Share from here