Nisith Pramanik – पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता निशीथ प्रामाणिक के पीए के रूप में परिचय देकर नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है।
Nisith Pramanik
पीए पर विधानसभा टिकट और नौकरी दिलाने के नाम पर पचास लाख रुपये लेने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि निशीथ प्रमाणिक ने कहा है कि इस नाम का कोई पीए न उनका है, न कभी था।
विश्वनाथ शील मैनागुड़ी के माधव डांगा इलाके के रहने वाले हैं और बीजेपी के मेखलीगंज ब्लॉक अध्यक्ष हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने ये पैसे निसिथ के सहायक परिमल रॉय को दिए। उन्होंने दावा किया कि परिमल ने उनके एक भतीजे और अन्य युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था।
इतना ही नहीं, बिश्वनाथ को 2021 के विधानसभा चुनाव में टिकट का भी दावा किया था। दावा है कि विश्वनाथ ने परिमल की बातों पर विश्वास कर बड़ी रकम दे दी थी।