कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी आज ईडी के सामने पेश हुए थे। उनसे कई घंटो की पूछताछ हुई। ईडी दफ्तर से निकलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। इस बीच अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सोमवार तक अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होनी है।
