मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए No Confidence Motion पर आज से बहस शुरू हो गई। कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई और भारतीय जनता पार्टी की ओर से निशिकांत दुबे ने बहस की शुरुआत की। बहस की शुरुआत करते हुए गौरव गोगोई ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर संख्या की बात नहीं थी, बल्कि मणिपुर के इंसाफ की बात थी।
No Confidence Motion
गौरव गोगोई ने कहा कि आज मणिपुर का युवा, बेटा और बेटी हर कोई इंसाफ मांगता है। अगर मणिपुर जल रहा है तो भारत भी जल रहा है, हमने सिर्फ यही मांग की थी कि मणिपुर पर सदन में प्रधानमंत्री दुख व्यक्त करें और सदन की ओर से एकजुटता का संदेश जाए।
गौरव गोगोई ने कहा कि सवाल ये है कि पीएम मोदी आजतक मणिपुर क्यों नहीं गए, राहुल गांधी, गृह मंत्री और तमाम नेता मणिपुर गए थे। पीएम मोदी ने मणिपुर पर सिर्फ 30 सेकेंड बात की, उसके बाद उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। गौरव गोगोई ने कहा कि हमारा सवाल है कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं बदला।
