- विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ – No Confidence Motion – PM Modi in Loksabha
- सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास हुए लेकिन विपक्ष को कोई रुचि ही नही
- फील्डिंग विपक्ष ने लगाई और चौके छक्के यहां से लगे
- विपक्ष के साथियों से कहूंगा कि आप तैयारी कर के क्यों नही आते
- जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए हैं वो हमसे हिसाब मांग रहें हैं
- विपक्षी दल के नेता को बोलने के सूची से बाहर कर दिया
- अधीर बाबू गुड़ का गोबर करने में माहिर
- जिन्हें विपक्ष गाली देता है कोसता है वो आगे बढ़ता है
- 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो देश टॉप 3 इकोनॉमी में होगा
No confidence motion पर पीएम मोदी ने (PM Modi in Loksabha) आज अपना भाषण दिया। पीएम ने कहा कि ईश्वर को जो कराना होता है वो किसी न किसीको माध्यम बना लेता है। पीएम ने कहा कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वे अविश्वास प्रस्ताव लाए। पीएम ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है।
No Confidence Motion – PM Modi in Loksabha
पीएम ने कहा अच्छा होता कि सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष गंभीरता से हिस्सा लेते। सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास हुए लेकिन विपक्ष को कोई रुचि ही नही है। उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने सिद्ध कर दिया कि उनके लिए देश से बड़ा दल है। आपको गरीब की भूख की नही सत्ता की भूख है। पीएम ने कहा कि आप अपने कट्टर भ्रष्ट साथी की शर्तों पर मजबूर हुए।
No Confidence Motion – PM Modi in Loksabha
पीएम ने कहा कि फील्डिंग विपक्ष ने लगाई और चौके छक्कों यहां से लगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं विपक्ष के साथियों से कहूंगा कि आप तैयारी कर के क्यों नही आते। आपको तो 2018 में कहा था 5 साल का समय दिया फिर भी आप तैयारी करके नही आए। पीएम ने कहा कि विपक्ष को छपास और दिखावे की इच्छा है पर देश भी आपको दिख रहा है।
जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए हैं वो हमसे हिसाब मांग रहें हैं – No Confidence Motion – PM Modi in Loksabha
पीएम ने विपक्ष के रवैये पर कहा कि जिनके खुद के बही खाते बिगड़े हुए हैं वो हमसे हिसाब मांग रहें हैं।
अधीर बाबू गुड़ का गोबर करने में माहिर
पीएम ने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिली कि विपक्षी दल के नेता को बोलने के सूची से बाहर कर दिया। पीएम ने कहा कि सभापति महोदय की आज्ञा से उन्हें बोलने का मौका मिला पर अधीर बाबू गुड़ का गोबर करने में माहिर है। पीएम में कहा कि बार बार अधीर बाबू को दरकिनार किया गया। लगता है कलकत्ता से कॉल आया होगा। पीएम ने कहा कि अधीर बाबू के साथ हमारी संवेदना है।
21वीं सदी का यह कालखंड भारत के हर सपने को सिद्ध करने का अवसर
पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का यह कालखंड भारत के हर सपने को सिद्ध करने का अवसर है। ये समय बहुत अहम है। पीएम ने कहा हमने घोटाले रहित सरकार दी, हमने युवाओं को खुले आसमान में उड़ने का अवसर दिया। पीएम ने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के विश्वास को तोड़ने की विफल कोशिश की है।
पीएम ने कहा कि एक सिक्रेट बताता हूँ। जिन्हें विपक्ष गाली देता है कोसता है वो आगे बढ़ता है। पहला उदाहरण मैं स्वयं हूँ, दूसरा एचएएल और तीसरा एलआईसी। मुझे गाली दी गई मैं आपके सामने हूँ। एचएएल को इन्होंने कितना कुछ कहा लेकिन वो भी आगे बढ़ा। तीसरा एलआईसी जिसे इन्होंने कहा एलआईसी डूब गई लोगों के पैसे नही मिलेंगे लेकिन वो भी बढ़ गई। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शेयर में निवेश करने वालों जिस सरकारी कम्पनी को ये गाली दी उसमें पैसे लगा देना वो भी बढ़ जाएगी। पीएम ने कहा कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो देश टॉप 3 इकोनॉमी में होगा।