North 24 Pargana के शासन में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर उसे फांसी पर लटकाने का आरोप परिजनों ने लगाया है।
North 24 Pargana
परिवार का दावा है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए जाने पर उन्हें थाने से लौटा दिया गया। इस घटना को लेकर रविवार की रात खरीबाड़ी बाजार इलाके में तनाव की स्थिति हो गई।
स्थानीय लोगों ने रात तक शव रखकर प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के दौरान थाने के आईसी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये।
आरोप है कि युवक के एक महिला से संबंध थे। रिश्ता खराब होने के कारण पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया।
स्थानीय लोगों का यह भी दावा है कि युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं लेकिन उनकी शिकायत है कि जब उन्होंने इस घटना में पुलिस से संपर्क किया तो थाने से उन्हें बताया गया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है।