North 24 Parganas – नीली बत्ती की गाड़ी और गार्ड्स के साथ आयकर अधिकारी बन स्कूल पहुँचा पूर्व छात्र, खुली पोल, पुलिस…

बंगाल


North 24 Parganas के अशोकनगर इलाके में सरस्वती पूजा के दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

North 24 Parganas

शनिवार को एक स्कूल का पूर्व छात्र नीली बत्ती वाली गाड़ियों के काफिले और सुरक्षाकर्मियों के साथ किसी बड़े ‘अधिकारी’ की तरह स्कूल पहुँचा।

स्कूल पहुँचते ही गाड़ियों से सुरक्षाकर्मी उतरे और बड़ी तत्परता से किशोर को घेरकर स्कूल के अंदर ले गए। स्कूल के छात्र और शिक्षक यह देखकर चकित रह गए कि इतना कम उम्र का अधिकारी कौन है।

वह किशोर सीधे मुख्य अध्यापक के कमरे में गया और बड़े रौब से बताया कि उसकी इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लग गई है और वह आशीर्वाद लेने आया है।

प्रधान शिक्षक को उसकी उम्र और हाव-भाव देखकर संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत अशोकनगर थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुँचने की भनक लगते ही वह ‘छात्र’ वहां से चंपत हो गया।

पुलिस ने मौके से गाड़ियों और निजी सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।

किशोर अभी नाबालिग है और उसने कंप्यूटर से एक फर्जी आई-कार्ड तैयार किया था। उसने अपनी धाक जमाने के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी से बॉडीगार्ड और गाड़ियां किराए पर ली थीं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि वह केवल लोगों को प्रभावित करने और अपनी झूठी शान दिखाने के लिए यह सब कर रहा था।

अशोक नगर थाने की पुलिस ने किशोर के परिवार को सूचित किया और बाद में उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई। चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी और परामर्श देकर फिलहाल छोड़ दिया है।

हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसे गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी किसने मुहैया कराए और क्या इसके पीछे कोई और बड़ी मंशा थी।

Share from here