कोलकाता में जल संकट, कहीं नही आया पानी तो कहीं प्रेशर कम

कोलकाता

आज सुबह उत्तर और मध्य कोलकाता के कई हिस्से में पानी नही आया तो कही पानी का प्रेशर बहुत कम था। यह जल संकट फलता से टाला तक वाली पाइपलाइन में दरार के कारण हुआ है।

 

इस दरार की मरम्मत का काम कल आधी रात से शुरू हो गया है। इस कारण जलापूर्ति बाधित है। हालांकि पानी की आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल कर दी गई है, फिर भी यह सामान्य नहीं है। शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी, ऐसा नगर पालिका का आश्वासन है। 

Share from here