North Dum Dum – सीपीएम पार्षद ने थामा तृणमूल का दामन

कोलकाता

North Dum Dum – उत्तर दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 की सीपीएम पार्षद संध्या रानी मंडल ने तृणमूल का दामन थाम लिया है।

North Dum Dum

संध्या रानी नार्थ दमदम में एकमात्र सीपीएम की और विपक्ष की पार्षदा थी। उन्होंने चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में तृणमूल का झंडा थामा।

पार्टी छोड़ने पर पार्षद ने कहा कि उन्हें काम करने में कठिनाई हो रही थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रेरित होकर वह सभी के लिए काम करने के लिए टीएमसी में शामिल हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही हल्दिया से भाजपा विधायक तापसी मंडल ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था।

Share from here