breaking news

North Kolkata – भाजपा कार्यकर्ता की बाइक जलाने का आरोप तृणमूल पर

कोलकाता

North Kolkata लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर-बेलगछिया में देर रात भाजपा नेता की बाइक जलाने की घटना को लेकर तनाव है।

North Kolkata

टाला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। स्थानीय भाजपा नेता तारक दास, जो उस लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के बूथ एजेंट है ने आरोप लगाया कि तृणमूल से जुड़े उपद्रवियों ने उनकी बाइक जला दी।

तारक का आरोप है कि रात करीब 2.30 बजे तारक और उनके भाई की बाइक में आग लग गई। तारक ने कहा मेरा भाई कोई राजनीति नहीं करता। मैं बीजेपी करता हूं। मैं तापस रॉय का बूथ एजेंट हूं।

उन्होंने शिकायत की कि 2021 में भी उन्हें तृणमूल के डर से तीन महीने तक घर से दूर रहना पड़ा था लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फिर से अत्याचार शुरू हो गया है।

उनकी एक दुकान भी है। तारक को डर है कि दुकान भी जल सकती है। तारक की शिकायत स्थानीय तृणमूल के कार्यकर्ताओं के खिलजी है।

तारक ने कहा कि सड़क पर और भी कई बाइकें खड़ी होने के बावजूद तारक और उसके भाई की ही बाइक को चुनकर आग लगाई गई है।

Share from here