सनलाइट, कोलकाता। देश में लोकसभा चुनाव का खुमार मई जून की गर्मी के साथ साथ चल रहा है। हालांकि पिछले 5 चरणों में आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है फिर भी अगले 2 चरण के चुनाव काफी महत्वपूर्ण है।
कुछ सीटें ऐसी है जहाँ हर व्यक्ति की निगाहें टिकी हुई है चाहे वह किसी भी क्षेत्र का मतदाता हो। उन्ही चुनिंदा चर्चित सीटों में से एक है सीट है उत्तर कोलकाता की।
इस चुनाव में उत्तर कोलकाता सीट हर जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
एक ओर जहां सांसद सुदीप बंदोपाध्याय अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल सिन्हा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा 2014 में दूसरे नम्बर पर रहे थे। कांग्रेस के टिकट पर शाहिद इमाम अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रहे हैं तो माकपा की कनीनिका घोष भी जीत का परचम लहराने चाह रही है।
वैसे तो सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए बेताब हैं लेकिन यदि लोगों की बात पर गौर करें तो इस बहुचर्चित सीट पर मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और भाजपा के राहुल सिन्हा के बीच ही माना जा रहा है।
ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन यह तय है कि इस सीट पर मुकाबला रोमांचक होगा।
