sunlight news

रेड जोन हावड़ा से आयी गर्भवती महिला को अस्पताल ने लौटाया 

कोलकाता
कोलकाता। कोरोना महामारी के संकट में भले ही डॉक्टरों की पूरे देश में सराहना हो रही है लेकिन कोलकाता में चिकित्सकों की घोर लापरवाही की वजह से एक मासूम ने धरती पर पैर रखते ही दम तोड़ दिया।
घटना कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है। यहां प्रसव पीड़ा से छटपटा रही  हावड़ा निवासी गर्भवती महिला  को डॉक्टरों ने सिर्फ इसीलिए भर्ती नहीं किया क्योंकि वह कोरोना रेड जोन की निवासी थी।
बिना किसी इलाज के  उसे अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया। रास्ते भर वह एंबुलेंस में छटपटाती रही और घर जाकर जैसे तैसे भारी दर्द और पीड़ा के बीच बच्चे को जन्म दिया  लेकिन जन्म लेते ही मासूम में दम तोड़ दिया।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस घोर लापरवाही का संज्ञान लिया है और अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जो अस्पताल के चिकित्सकों से पूछताछ करेगी।
Share from here