सुप्रीम कोर्ट में आज भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मामले की सुनवाई होगी। एक दिन पहले ही नूपुर शर्मा ने फिर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। नूपुर शर्मा ने कोर्ट में पैगंबर मोहम्मद पर की गई उनकी ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ के संबंध में दर्ज अलग-अलग प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने और गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की है।