breaking news

Oath Ceremony – क्या आज होगी सायन्तिका और रैयात की शपथ?

बंगाल

Oath Ceremony – लोकसभा चुनाव के साथ ही बंगाल में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। बारानगर और भागबंगोला विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में तृणमूल की सयंतिका बनर्जी और रयात हुसैन सरकार ने जीत हासिल की।

Oath Ceremony

उपचुनाव जीतने वाले ये दोनों तृणमूल उम्मीदवार का अभी तक शपथ ग्रहण नहीं हुआ है इसलिए वे अभी औपचारिक या अधिकारिक तौर पर विधायक नहीं बने हैं।

राजभवन और विधानसभा में जारी खींचातानी के बीच दोनों का शपथ ग्रहण रुका हुआ है। इसी सिलसिले में सयंतिका और रयात को मंगलवार दोपहर राजभवन की ओर से शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया।

पत्र के मिलने के बाद दोनों ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से संपर्क किया। सयंतिका और रयात मंगलवार दोपहर यह जानने के लिए स्पीकर के कार्यालय गए कि शपथ लेने पर उनका कदम क्या होना चाहिए।

Oath Ceremony – हालांकि, मंगलवार को राजभवन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि शपथ ग्रहण पर अंतिम फैसला राज्यपाल का होगा।

ऐसे में राजभवन ने सायंतिकस को बुधवार को विधायक पद की शपथ लेने का पत्र भेजा। सायंतिका ने कहा, ‘मैं विधायक चुनी गई हूं।

विधानसभा को सूचित किये बिना पत्र सीधे मुझे भेज दिया गया। मैं नहीं जाऊंगी। उन्होंने कहा कि आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक वे विधानसभा भवन में शपथ लेने का इंतजार करेंगे।

राज्यपाल या उनके द्वारा नामित कोई भी व्यक्ति वहां आकर उन्हें शपथ दिला सकता है। वे किसी भी तरह से राजभवन नही जाएंगी।

Share