breaking news

पश्चिम बंगाल – कलिम्पोंग से एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार

बंगाल

राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स ने कलिम्पोंग से एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल एसटीएफ ने सूचना भेजने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पीर मोहम्मद है।

सूत्रों के मुताबिक वह रावलपिंडी में पाक अधिकारियों के नियमित संपर्क में था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक युवक के मोबाइल फोन से कई तस्वीरें मिली हैं, जो युवक की गतिविधियों की ओर इशारा कर रही हैं। पता चला है कि आरोपी कलिम्पोंग के विभिन्न इलाकों में कर्ज देने का धंधा करता था और उसने अपनी आड़ में यह जासूसी शुरू की थी।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक युवक कई जरूरी दस्तावेजों की तस्करी करता था। उसके मोबाइल से कई तस्वीरें मिलीं, जो मुख्य रूप से भारतीय सेना के विभिन्न शिविरों की तस्वीरें थीं। युवक के फोन पर सेना के उन कैंपों की लोकेशन तस्वीरें मिलीं। 

गिरफ्तार व्यक्ति के मोबाइल फोन पर पहले से ही कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिसके साथ वह नियमित संपर्क में था। इसके अलावा एसटीएफ के जांच अधिकारियों को संदेह है कि वह कई एप का इस्तेमाल कर रहा था और उन एप के जरिए निर्देश आ रहे थे।

Share from here