कोलकाता। महानगर में जाली नोटों की तस्करी को नाकाम करते हुए कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक तस्कर को धर दबोचा है। उसका नाम विकास कुमार दास (23) है। वह मूलरूप से बिहार राज्य के छपरा का निवासी है। मंगलवार दोपहर एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि महानगर में जाली नोट तस्करी की सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी थी। सोमवार रात एसटीएफ की टीम ने मैदान थाना इलाके के ईडेन गार्डन स्टेडियम के पास गोष्ट पाल सारणी में एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे घेरकर धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पांच लाख के जाली नोट बरामद हुए। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2000 रुपये के कुल 250 जाली नोट बरामद हुए हैं जिसका मूल्य पांच लाख है।
प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में जाली नोटों की तस्करी करता है। उसे गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।