One Nation One Election पर रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली उच्च-स्तरीय समिति अपने गठन के पांच महीने बाद आज करीब 11 बजे अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेगी।
One Nation One Election
बताया जा रहा है कि समिति अपनी रिपोर्ट में 2029 में एक साथ चुनाव कराने का सुझाव दे सकती है, जिसमें चुनाव कराने की प्रक्रिया और लॉजिस्टिकल मुद्दों पर चर्चा कराने की बात कही जा सकती है।
बताया गया है कि समिति का मानना है कि उसकी सभी सिफारिशें सार्वजनिक डोमेन में होनी चाहिए, लेकिन इसको लेकर फैसला सरकार ही करे।
इसको लेकर समिति ने अपनी वेबसाइट के जरिए से दिए गए फीडबैक और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों सहित तमाम हितधारकों से फीडबैक पर विचार किया है।