Operation Sindoor – संसद के मानसून सत्र में आज यानी सोमवार से सदन के सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है।
Operation Sindoor
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा शुरू होगी। पहले दिन लोकसभा और दूसरे दिन यानी मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा होगी।
दोनों सदनों में चर्चा का समय 16-16 घंटे तय किया गया है। विपक्ष, हमले के गुनहगारों के नहीं पकड़े जाने, ऑपरेशन को बंद करने और सीजफायर का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के द्वारा लेने पर सरकार पर हमलावर रहा है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोलेंगे। खास बात है कि विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी उपस्थित रहें।