Oscar 2025 – 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर शुरू हो गया है। फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने वाले ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं।
Oscar 2025
अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से हुआ।
इस साल भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई है।
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब एड्रियन ब्रॉडी ने जीता है। उन्हें द ब्रूटलिस्ट के लिए यह अवॉर्ड मिला। ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी ने अवॉर्ड प्रेजेंट किया।
सेरेमनी में अब तक सबसे ज्यादा 3 ऑस्कर सीन बेकर ने अपने नाम किए हैं। उन्हें फिल्म ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर, एडिटिंग और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला।
Oscar 2025 – सेरेमनी में अब तक ‘द ब्रूटलिस्ट’ और ‘अनोरा’ को 3 ऑस्कर मिल चुके हैं। वहीं ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’ और ‘एमिलिया पेरेज’ जैसी फिल्मों ने 2-2 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
Oscar 2025 – इसके अलावा इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर से चूक गई है। फिल्म काे 97वें ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था