पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सुबह दुर्घटना हो गई। सुबह 6 बजे के करीब एक टैंकर अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया।
हादसा दुर्गापुर होते हुए हल्दिया से नेपाल के रास्ते में हुआ। तीन क्रेन से टैंकर को उठाया गया। चालक खलासी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसा ड्राइवर की आंख लगने के कारण हुआ।
खबर मिलते ही कंकासा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कांकसा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद तीन क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटाया गया।
