Panagarh Accident – पानागढ़ बाजार राइस मिल के पास एक सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक तरुणी की मौत हो गई है। घटना के बाद नारी सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
Panagarh Accident
बताया गया कि बिहार के गया जाते समय बुदबुद के पास पेट्रोल भराने के लिए एक गाड़ी रुकी। गाड़ी में तरुणी सहित चार लोग थे।
तभी पीछे से एक गाड़ी आई जिसमें नशे में कुछ लोग बैठे हुए थे। बताया गया कि वे लोग तरुणी को लेकर कमेंट लार रहे थे। उनसे बचने के लिए तरुणी गाड़ी में बैठ वहां से निकली।
तभी दूसरी गाड़ी ने तरुणी की गाड़ी को धक्का मारा। उनसे बचने के लिए तरुणी ने भूल रास्ता ले लिया और जाकर दुकान में भीड़ गई। जिससे उसकी गाड़ी पलट गई।
घटना में तरुणी की मौत हो गई। तरुणी का नाम सुतंद्रा चट्टोपाध्याय था। वो चन्दननगर की रहने वाली थी। वो एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी में काम करती थी।
