कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में पंचायत चुनाव का रास्ता साफ़ है। इसके बाद भी राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी फिर से उस मुद्दे पर कोर्ट पहुंचे हैं। शुभेंदु पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पहले ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल तक बंद रहेगा। उनका अनुरोध है कि अगले 7 दिनों के भीतर चुनावों की घोषणा नहीं की जानी चाहिए। गुरुवार दोपहर मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है।
