पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्रा का कोरोना और कार्डियक अरेस्ट के चलते रविवार शाम को निधन हो गया। वह जाने-माने शास्त्रीय गायक थे।
बताया जा रहा है कि राजन मिश्रा को हृदय में समस्या होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!’
बताया जा रहा है कि पंडित राजन मिश्र कोरोना से संक्रमित थे साथ ही उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। नाजुक हालत में उन्हें वेंटिलेटर की सख्त जरूरत थी। काफी प्रयास के बाद उन्हें वेंटिलेटर उपलब्ध करवाया गया लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी।
