जम्मू। पार्टी के निर्णय के खिलाफ गुपकार गठबंधन के सम्मेलन में प्रो. भीम सिंह की भागीदारी को देखते हुए जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को उन्हें पार्टी संरक्षक के पद से हटा दिया। पार्टी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह, पार्टी अध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया और महासचिव यश पॉल कुंडल द्वारा एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।
प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए हर्ष देव सिंह ने कहा कि प्रो. भीम सिंह उम्र दराज होने के कारण अपनी यदाशत खो चुके हैं और पैंथर्स पार्टी की विचारधारा के साथ असंगतता दिखा रहे थे और उन तत्वों के साथ सांठगांठ कर रहे थे जो जम्मू क्षेत्र के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग के पीपुल्स एलायंस सम्मेलन में भाग नहीं लेने के पार्टी के फैसले का पार्टी नेतृत्व ने उन्हें विधिवत रूप से अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने अइसके बावजूद इसका उल्लंघन किया। आज जम्मू में आयोजित पीएएफजीडी के सम्मेलन में भीम सिंह और सुश्री अनीता ठाकुर की भागीदारी न केवल पार्टी के रुख का उल्लंघन है, बल्कि इसने जम्मू क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को भी आहत किया है। इसने हमें पैंथर्स पार्टी के सभी पदों पर तत्काल प्रभाव से उनको और उसके साथी को हटाने के लिए मजबूर किया है।