Paper Leak मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बिहार से पहली गिरफ्तारी की है। पटना के रहने वाले मनीष कुमार और आशुतोष को पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
Paper Leak
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार मनीष कुमार अपनी कार से स्टूडेंट्स को उस स्कूल लेकर गया था जहां दो दर्जन छात्रों को लीक हुआ पेपर दिया गया और उन्हें प्रश्नपत्र के उत्तर याद करवाए गए।
जबकि आशुतोष ने अपने घर पर सभी स्टूडेंट्स के ठहरने की व्यवस्था की। इन दोनों लोगों को एजेंसी ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, सीबीआई की टीम आरोपी बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को लेकर बिहार के पटना स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंची। पटना की एक विशेष सीबीआई अदालत ने कल दोनों को सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।