Park Street – पार्क स्ट्रीट में मंगलवार रात एक ऑफिस में दो हेलमेट पहने बदमाशों ने धावा बोला और हथियार दिखाकर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
Park Street
घटना में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी विनोद नामक व्यक्ति बताया जा रहा है जिसने घर बैठे बैठे घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने विनोद से पूछताछ की तो उसमें मोहम्मद अफ्ताबूदीन का नाम सामने आया। पुलिस ने मोहम्मद के घर से 1 लाख 26 हजार रूपर बरामद किए।
पुलिस एक अन्य व्यक्ति की जांच कर रही है जो घटनास्थल पर हेलमेट पहने मोहम्मद अफ्ताबूदीन के साथ गया था।