स्कूल भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की हिफाजत आज खत्म हो रही है। आज दोनों को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले कोर्ट ने पार्थ-अर्पिता को 10 दिन की ईडी कस्टडी का आदेश दिया था।
ईडी के सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान कई जानकारियां मिलीं। ऐसे में ईडी अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों से दोबारा पूछताछ करना जरूरी है। इसलिए ईडी पार्थ-अर्पिता को वापस हिरासत में लेना चाहेगी।