ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सुबह के वक्त पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है। इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जोका के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया है।
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था। उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया गया था।