breaking news

Parth Chatterjee की जमानत मामले की सुनवाई बढ़ी आगे

कोलकाता

Parth Chatterjee – राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत मामले की सुनवाई आज होनी थी लेकिन आज सुनवाई टल गई है।

Parth Chatterjee

पार्थ चटर्जी ने भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आज सोमवार की सुनवाई रिपोर्ट के अभाव में स्थगित कर दी गई

पार्थ चटर्जी लंबे समय से जेल में हैं। भर्ती मामले में जीबनकृष्ण साहा, शांतनु बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी और कई अन्य को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

पार्थ के वकील मुकुल रोहतगी ने सुनवाई में यह दलील रखी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि पार्थ कितने समय तक ईडी और सीबीआई की हिरासत में थे। वह जेल में कितने समय तक हिरासत में रहे, इसकी भी जानकारी मांगी गयी।

वकीलों ने वह जानकारी जमा करने में देरी की है। इसीलिए सोमवार को सुनवाई टाल दी गई। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि रिपोर्ट पढ़ने में 2-3 दिन लगेंगे।

न्यायाधीश ने व्यावहारिक रूप से वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा, “आप अदालत में जो चाहें वह नहीं कर सकते।” एक कार्य संस्कृति होनी चाहिए।”

Share from here