पार्थ चटर्जी (Partha Chaterjee) सहित 13 लोगों को आज अलीपुर की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा। इसमें सुबिरेश भट्टाचार्य, शांतिप्रसाद सिन्हा और अन्य शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी इन सभी 13 लोगों की जमानत का विरोध करेगी। पिछले 14 दिनों में सीबीआई को पार्थ, सुबीरेश, एसपी सिन्हा, कल्याणमय के खिलाफ क्या नई जानकारियां मिली है वो कोर्ट में पेश करेगी।
