ये चोर इसलिए शोर मचा रहें हैं ताकि चोर की सच्चाई सामने न आए – पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार पर बोली भाजपा

कोलकाता दिल्ली

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी दोस्त के घर से मिले 21 करोड़ रुपए के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद दिल्ली में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता सरकार पर हमला बोला है। 

राजीव चंद्रशेखर और दिलीप घोष ने इस घटना पर कहा कि जो पैसा मिला है वो बंगाल की जनता का पैसा है, टेक्स पेयर्स का पैसा है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पार्थ चटर्जी की प्रशंसा भी की थी ये आज पता लगा कि जो इतने पैसे का भंडार कर रहा हो उसकी प्रशंसा तो होनी ही है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जांच एजेंसियों को डिफेम करने के लिए फोर फ्रंट में रहीं है। ये चोर इसलिए शोर मचा रहें हैं ताकि चोर की सच्चाई सामने न आए। शोर मचाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

दिलीप घोष ने कहा कि अनुब्रत मंडल का गार्ड के पास 150 करोड़ की संपत्ति हो या पार्थ चटर्जी की दोस्त के पास से 21 करोड़ हो बंगाल में भ्रष्टाचार हर जगह हो गया है।  उन्होंने कहा कि एजेंसियों की कार्रवाई को तृणमूल के लोग प्रतिहिंसा बताते हैं, सीबीआई ईडी को देख लेंगे जैसी धमकी देतें हैं।

Share from here