पार्थ चटर्जी ने आज अलीपुर कोर्ट में कहा कि , ‘मैंने सब कुछ सुना। मामलों में मेरी क्या भूमिका है? मैं एक मंत्री था। एसएससी, प्राइमरी बोर्ड खुद काम करते थे। उन्होंने सभी को काम पर रखा। मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं शिक्षित हूं, एमबीए, मेरे चाचा का नाम शिवदास बनर्जी है। मैं एक साजिश का शिकार हूं। अब एक और एजेंसी फिर से जांच करना चाह रही है। मै बहुत बिमार हूँ। कौन मदद करेगा?