breaking news

पटियाला हाउस कोर्ट का अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन, 30 सितंबर को पेश होने को कहा

कोलकाता

दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को समन जारी किया है। कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रुजीरा बनर्जी को बुलाया गया था।

 

जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कई बार समन जारी होने के बावजूद वह जांच एजेंसी के सामने पेश होने में बार-बार विफल रही हैं। कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को 30 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

 

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी ने दिल्ली हाईकोर्ट मे अर्जी दाखिल की थी। बनर्जी दंपति ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जारी समन को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 

Share from here