जलपाईगुड़ी में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से रोगी की मृत्यु का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अनिर्बान बंद्योपाध्याय है। जलपाईगुड़ी कस्बे के सर्फर मोड़ में रहने वाले अनिर्बान को सांस की तकलीफ और अन्य शारीरिक समस्या थी।
अनिबर्न को पहली बार 19 दिसंबर को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रोज की तरह रात में मरीज को जलपाईगुड़ी के कोविड अस्पताल भेजा गया।
उसके बाद उसी दिन अनिर्बान की तबीयत बिगड़ गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उन्हें कोविड अस्पताल से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि बीच रास्ते मे एम्बुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई। एंबुलेंस चालक भी मरीज को उतारकर चला गया। अंत में उसकी मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को नए स्वयंसेवी संस्था की एंबुलेंस से जलपाईगुड़ी कोविड अस्पताल लाया गया।