बिहार के पटना में स्पाइसजेट के प्लेन में अचानक आग लगने के कारण इमरजेन्सी लैंडिंग कराई गई। ये फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान उसके इंजन में आग लग गई और उसे पटना एयरपोर्ट पर तुरंत लैंड करवाया गया। इस विमान में 185 यात्री सवार थे और बताया जा रहा है कि सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
