पेगासस (Pegasus Case) जासूसी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच आयोग गठन करने की घोषणा की। कलकत्ता हाई कोर्ट के दो सदस्यीय न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आयोग गठन किया गया।
दिल्ली रवाना होने के पहले ममता बनर्जी यह घोषणा की। इसके साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पश्चिम बंगाल पहला राज्य है, जहां इस मामले में जांच आयोग का गठन किया गया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि पेगासस के नाम पर न्यायालय से लेकर सभी को नजरबंदी करके रखा है। उन्हें विश्वास था कि केंद्र सरकार जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट के अधीन जांच करेगी, लेेकिन सरकार ने कोई फैसला नहीं किया।ऐसे में दिल्ली जाने के पहले जांच आयोग का गठन किया गया है।
पूर्व न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य और न्यायाधीश मदन भीमराव लोकुर के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन किया गया है।