पेट्रापोल ने 61 लाख का सोना किया जब्त, पुछताछ जारी

बंगाल

पेट्रापोल ने करीब 1 किलो 16 ग्राम वजन के सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। जिसकी कीमत करीब 61 लाख रुपये के करीब है। 10 सोने के बार के साथ पुलिस दो व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि बिस्कुट की तस्करी कहां की जा रही थी।

Share from here